Mercedes-Benz GLS 450

Mercedes-Benz GLS in 2024 भारत में भयंकर लुक के साथ आ रही है साथ ही कई सारे चेंज किए गए हैं क्या है नए  फीचर्स

technology

Mercedes-Benz GLS in 2024 में इंडियन मार्केट में नए रंग रूप और डिजाइन के साथ आ रही है GLS 450 यह एक पेट्रोल से चलने वाली कार है भारतीय रुपए में लगभग 1.32 करोड़ रुपए में यह कार मिलने वाली है भारतीय बाजार में GLS 450d डीजल से चलने वाली कार आपको मिलेगी लगभग 1.40 करोड़ रुपए में जैसा कि हम सभी जानते हैं इस कार की फेसलिफ्ट मॉडल पिछले साल अप्रैल के महीने में आई थी पर इस साल उसी के रंग रूप को चेंज करके यानी इंटीरियर ,एक्सटीरियर को हल्का अपडेट किया गया है और साथ ही काफी सारे सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है ताकि यूजर्स को काफी आराम और सुरक्षित महसूस कराया जाए वैसे यह कार एक लग्जरी कार है उनकी जानकारी की सूचना तो काफी लंबी है पर हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर इस कार में आपको क्या मिलेगी क्या आप खरीद पाएंगे या फिर नहीं |

Mercedes-Benz GLS
Mercedes-Benz GLS

Mercedes-Benz GLS Features

आईए जानते हैं किन फीचरों में से चेंज किए गए हैं  वैसे इस कार के बाहरी हिस्से के बारे में हम बातें करें तो इसमें आपको ज्यादा कुछ चेंज नहीं देखने को मिलने वाले हैं जैसे की updated headlamps,restyled bitsor साथ एक bigger grille with silver louvres  यह सारी चेंज है और साथ ही आपको मिलता है 

Mercedes-Benz GLS 450
Mercedes-Benz GLS 450

interiorthree-pointed star और साथ ही इस कार मैं नया बम्पर भी लगाया गया है साइड में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यहां तक कि 21 इंच के अलॉय को भी बिना किसी बदलाव के आगे बढ़ाया गया है। वहीं पिछले हिस्से की बात करें तो पीछे भी कुछ ज्यादा चेंज नहीं किए गए हैं एकमात्र अपडेट टेल लैंप की एलईडी डिटेलिंग की गई है साथ ही आपको एक नई चीज दी गई है Sodalite ब्लू कलर की 

वही इंटीरियर में भी काफी चेंज किया गया है जैसे की New Steering Wheel, Identica S-Class and EQS,With touch-sensitive controls यह सारी आधुनिक सुविधाएं आपको इस कार में मिलती है साथ ही आपको डैश बोर्ड में भी काफी चेंज किए गए हैं जैसे की pinstripes and chrome slats केबिन के लिए काले, भूरे/काले कलर्स ऑप्शन के सारे सुविधा मिलती है वहीं केविन में भी काफी कुछ चेंज किए गए हैं MBUX’s latest version, infotainment screen,Transparent Bonnet,5-zone climate control or wireless support for Android Auto and Apple CarPlay आगे और पीछे के यात्रियों के लिए वायरलेस फ़ोन चार्जर,बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ साथ ही कार के पिछले सीट के हिस्से में आपको मिलता है11.6-inch touchscreen displays और बहुत कुछ।

Mercedes-Benz GLS Engine

updated Mercedes-Benz GLS 450 आपको दे रही है 14bhp के साथ 381bhp की शक्ति, लेकिन इसके 3.0-लीटर छह-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से 500Nm पर समान पीक टॉर्क 48V माइल्ड हाइब्रिड सेटअप द्वारा सहायता मिलता है। 

updated Mercedes-Benz GLS 400d आपको दे रही है 37bhp और 50Nm की शक्ति के साथ अधिकतम आउटपुट 367bhp और 750Nm हो गया इस इंजन को भी 48V माइल्ड-हाइब्रिड असिस्ट मिलता है और 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों वेरिएंट में है।

दोनों वेरिएंट 6.1 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने  की क्षमता रखती हैऔर 250 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने में सक्षम हैं, जो इस आकार की एसयूवी के लिए काफी तेज है। वैसे यह टॉप क्लास की कार आपको कैसी लगती है आप हमें बता सकते हैं नीचे दिए गए फीचर्स और डिटेल आपको मिल जाएगा 

Mercedes-Benz GLS Feature Details

2024 Mercedes-Benz GLS 450 specifications
Engine  3.0-litre 6-cyl turbo petrol
Power 381bhp
Torque  500Nm
Top speed  250kmph
Gearbox  9-speed
Pickup Time 0-100kmph  6.1s
LxWxH  5,209×1,956×1,823mm
Wheelbase  3,135mm
2024 Mercedes-Benz GLS price in India
  • GLS 450 4MATIC (petrol) Rs 1.32 crore
  • GLS 450 d 4MATIC (diesel) Rs 1.37 crore

Mercedes-Benz GLS On Road Price

वैसे इस कार की कीमत की शुरुआत 1.33 करोड़ रुपए से 1.40 करोड़ रुपए हो जाती है जो की मर्सिडीज-बेंज जीएलएस जैसी कार के लिए यह बेस्ट प्राइस हो सकता है यह प्राइस कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं है आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर इसकी सही दाम और सही प्राइस पता लगा सकते हैं हो सकता है आपके नजदीकी शोरूम में इसका बेस्ट प्राइस मिल जाए आप ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जरुर विजिट करें वही आप इसके अलग-अलग वेरिएंट का अलग-अलग प्राइस होगा इसमें आप कितने लग्जरियस रख सकते हैं कितनी मोडिफाइंग करना चाहते हैं यह सुविधा भी आपको मिलता है लग्जरी एसयूवी की बात करें तो आपको लगभग एक फार्म हाउस का मजा देगा मतलब बिल्कुल घरवाली फीलिंग आएगी इस कार के अंदर तो अगर आप यह कार कर खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखिएगा

ALSO READ : Hyundai Creta Facelift 2024 शानदार डिजाइन जो आपको अमीरों वाली अनुभव देगा देखिए कैसा है लुक और क्या है प्राइस

ALSO READ : Maruti Swift New Year Biggest Offer खरीदने वाले की लगी लॉटरी 49000 का बड़ा डिस्काउंट

Mercedes-Benz GLS 450 Review

दोस्तों Mercedes-Benz GLS 450 के बारे में एक-एक डिटेल रिव्यू किया गया है जो आपको नीचे दिए गए वीडियो में बताया गया है अगर आप इस कर के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं या फिर इसकी डिटेल इनफॉरमेशन के लिए आपको इस वीडियो में सारी जानकारी मिल जाएगी वैसे दोस्तों इस कर की स्टार्टिंग प्राइस लगभग 1.3 करोड रुपए से हो जाती है और टॉप मॉडल की बात करें तो लगभग आपको 1.40 करोड रुपए तक जाती है यह car एक लग्जरी कर है इस कर में आपको हर एक सुविधा मिलती है जैसे कि आपको इस कर में मिलता है updated headlamps,restyled bitsor साथ एक bigger grille with silver louvres इस car की इंजन 3.0-litre 6-cyl turbo petrol से चलती है और लगभग 381bhp पावर जेनरेट करती है , साथी 500Nm Torque जेनरेट करती है , इस car की Top speed के बारे में आपको बताएं तो 250kmph की रफ्तार देती है साथ ही आपको मिलता है इस कर में 9-speed का Gearbox , वही इस car की पिकअप टाइम 6.1s जो कि अपने आप में काफी फास्ट है तो दोस्तों है ना यह कमल की कर जल्दी आप सभी के नजदीकी शोरूम में यह कर उपलब्ध होगी अगर आप इस कर को खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले नीचे दिए गए वीडियो में कर की रिव्यू जरूर देख ले ताकि आपको पता चल सके की आपको यह कर खरीदना है या फिर नहीं

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *