Hyundai-Creta-facelift

Hyundai Creta facelift 2024 शानदार डिजाइन जो आपको अमीरों वाली अनुभव देगा देखिए कैसा है लुक और क्या है प्राइस

technology

Hyundai Creta facelift 2024 इंडियन मार्केट में कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री करने वाली है हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट अवतार में जो हर तरीके से परफेक्ट होने वाला है जो आपको एक लग्जरी कार का अनुभव करना देने वाला है हुंडई की नई क्रेटा फेसलिफ्ट में क्या इंटीरियर होगा इसका एक LOOK वायरल हो चुका है जिसके कारण कार लवर काफी उत्साहित हो चुके हैं जो भी इंतजार कर रहे थे हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की उनका इंतजार खत्म हुआ आईए जानते हैं कि आखिर क्या क्या है इस नए हुंडई क्रेटा में क्या मिलेगा 2024 के हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में

Hyundai Creta facelift 2024 Features

सबसे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर हुंडई के क्रेटा फेसलिफ्ट में 2024 के नए सेगमेंट में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेगा क्या-क्या सुविधा होने वाली है इस कार में जान लीजिए पहले तो आपको हम यह बता दे क्रेटा फेसलिफ्ट बिल्कुल ही आधुनिक होगा इसमें आपको हर एक सुविधा मिलेगी मतलब यह कहें कि इसमें सुविधाओं से भरपूर यह है कार आपको कुछ ऐसे फीचर मिल जाते हैं इस कार में लिस्ट लंबी है पर आपको हम शॉर्टकट में बताते हैं Touch controls, backlit switches on the doors, new AC vents, ambient lighting, dual-tone interior theme and four-spoke steering wheel  यह शानदार फीचर्स आपको मिल जाएंगे हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 में जो इस SUV को बनाएगी शानदार और आकर्षित इसके साथ-साथ आपको कई और फीचर्स मिलते हैं आपके , सेफ्टी के लिए अगर आप ड्राइविंग कर रहे हैं और आपको कई सारे एक्सीडेंट में फंसने का डर है तो आप बिल्कुल ही बेफिक्र हो  जाइए क्योंकि हर एक घटना को रिकॉर्ड करने के लिए 360 कैमरा आपको इस कर में देखने को मिलेगा जो की पार्किंग और ऑफ रोडिंग और ऑन रेडिंग एक्सीडेंट वगैरा से बचने के लिए काफी अच्छी है

Hyundai Creta facelift 2024 interior

Hyundai Creta facelift के नए फेसलिफ्ट में इसकी इंटीरियर मैं काफी बदलाव की गई है जैसा की लीक हुई तस्वीर में हमें दिख रहा है क्रेटा फेस लिफ्ट की इंटीरियर कि हम पूरी जानकारी आपको बताने हैं सबसे पहले इंटीरियर की डैशबोर्ड और टच स्क्रीन में काफी बदलाव की गई है यह आधुनिक स्क्रीन्स लगाए गए हैं और काफी लंबी चौड़ी है जो काफी अच्छा अनुभव देने वाला है और अंदर से लुक की बात करें तो काफी शानदार है कलर भी काफी कंप्लीमेंट्री है इंटीरियर और एक्सटीरियर का दोनों कलर एक दूसरे को कंप्लीमेंट करने वाली है ड्राइवर डिस्प्ले और इन्फोटेनमेंट स्क्रीन एक ही स्क्रीन में रखा गया है जिसके कारण काफी शानदार लुक दे रहा है वही केविन को भी काफी अच्छा शानदार तरीके से प्रेजेंट किया गया है साथ ही इसके गियर लीवर भी मॉडर्न तरीके की है और इसमें एक डिजाइन भी दिया गया है

Hyundai Creta facelift Feature Details

Interior Design  पूरी तरह से ताज़ा डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल, सिंगल-पीस डिस्प्ले यूनिट, नया गियर लीवर, डुअल-टोन थीम, परिवेश प्रकाश व्यवस्था।
Features  एसी के लिए टच कंट्रोल, बैकलिट डोर स्विच, नए एसी वेंट, 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ (अपेक्षित)।
Engine Options  1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल, नया 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल (अपेक्षित)।
Transmission Options  6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, आईवीटी यूनिट (अपेक्षित), 7-स्पीड डीसीटी यूनिट (अपेक्षित)।
Suspension  बेहतर डैम्पिंग के साथ अपग्रेडेड मैकफर्सन स्ट्रट फ्रंट सस्पेंशन, बेहतर हैंडलिंग और कॉर्नरिंग स्थिरता के लिए रियर टोरसन बीम एक्सल में नई बुशिंग।
Brakes  सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक (मानक), एबीएस, ईबीडी।
 लॉन्च जल्द ही आ रहा है (तारीख की पुष्टि नहीं हुई है)।
 ऑन-रोड कीमत की घोषणा की जाएगी (मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है)।
 ईएमआई योजनाएं विभिन्न बैंकों और वित्त कंपनियों से उपलब्ध हैं।
 रुपये के साथ बुकिंग शुरू। 25,000 टोकन राशि।

Hyundai Creta facelift 2024 Suspension & Break

Suspension : तो चलिए अब बात करते हैं कार की सेफ्टी फीचर्स के बारे में अगर कार में ब्रेक और सस्पेंशन ना हो तो आप सोच लीजिए आपका क्या होगा तो हम आपको अब कार के महत्वपूर्ण अपग्रेड के बारे में आपको अवगत करवाएंगे आपको कार चलते समय आराम और सुरक्षित महसूस करवाने के लिए अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं तो आपको काफी शानदार सस्पेंशन दिया गया है जो आपको हर एक झटके से बचाएगा इस कार में McPherson strut front सस्पेंशन दिया गया है यह सस्पेंशन आपको रास्ते के झटके से बचाएगा और इसके कारण आपका सफर काफी आराम और शानदार हो जाएगा और बेहतर ड्राइविंग के लिए आपको  पिछले हिस्से में टॉर्शियन बीम एक्सल में नए बुशिंग का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण आपकी ड्राइविंग काफी आरामदायक हो जाएगा और आपकी हिलती हुई आंखों को स्थिरता प्रदान करेगी साथ ही कई सारे और भी फीचर्स है हाई ग्राउंड क्लीयरेंस (190 मिमी  जिसके मदद से आप ऑफ रोडिंग काफी शानदार तरीके से करेंगे

Break : सुरक्षा की दायरे  को देखते हुए ब्रेकिंग सिस्टम एक महत्वपूर्ण  फीचर्स है जो आपको काफी हद तक बचाती है इसे भी अपग्रेड किया गया है इस गाड़ी के सारे पहियों पर डिस ब्रेक अब स्टैंड होगा जिसकी वजह से काफी अच्छी ब्रेकिंग पावर मिलेगी साथी आपको मिलता है एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS  और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन EBD  यह सारे फीचर्स मिलकर काफी शानदार सुरक्षा प्रदान करती है इस गाड़ी के यूजर्स के लिए इस सभी चीज को देखने के बाद तो यही लग रहा है कि  Hyundai Creta facelift  एक शानदार कर है जो आपको काफी फीचर्स के साथ मिल रहा है साथ ही सुरक्षा का भी अच्छा ध्यान रखा गया है

Hyundai-Creta-facelift
Hyundai-Creta-facelift

Hyundai Creta facelift 2024 On Road Price

अब समय आ चुका है जहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्या होगा Hyundai Creta facelift की ऑन रोड प्राइस पर दोस्तों आपको बता दे हुंडई के किसी भी ऑफिशल स्टेटमेंट के द्वारा अभी तक हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का 2024 में क्या प्राइस होने वाला है इसका खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद है अभी तक जो भी मॉडल आए हैं उनसे थोड़ा अधिक कीमत होगा इसका क्योंकि इस कार की फीचर्स और लग्जरी को ध्यान में रखते हुए इस कार की प्राइस होगी हालांकि अब बुकिंग शुरू हो चुकी है 25000 की टोकन में आप इस गाड़ी को बुक कर सकते हैं पर आप अपने इलाके के नजदीकी शोरूम में जाकर पता लगा लीजिए क्योंकि अलग-अलग बैंकों में और अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों में अलग-अलग योजना एंड ऑफर्स आपको मिलेंगे साथ ही इसका EMI भी अलग होगा तो आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं

आपको हमारा इनफॉरमेशन कैसा लगा क्या आपको हमारे इनफॉरमेशन के द्वारा कोई भी लाभ प्रदान हुई या नहीं हुई हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा और आगे इसी तरह के पोस्ट हम आपको देते रहेंगे

ALSOR READ : Tata Nexon Facelift New Design 2024 नए रंग रूप में Tata Nexon आपको मिलेगा जबरदस्त फैसिलिटी और नए फीचर्स जो आपको एक लग्जरी कर का अनुभव कराएगा

ALSO READ : Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी की ईए कार कर रही है रिकॉर्ड तोड़ सेल्स,दाम सुनते ही आप भी खरीद लोगे Loot offers

BOOK NOW 

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *