Maruti Swift New Year Biggest Offer: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं अगर आप नए साल में कोई कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Maruti Swift लेकर आया जबरदस्त ऑफर यह ऑफर नए साल के लिए आया है। Maruti Swift प्रीमियर कैशबैक सेगमेंट में आने वाली एक जबरदस्त कार है। जो कि शायद आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। अगर आप एक बजट कार की तलाश कर रहे हैं तो आपको यह गाड़ी जरूर खरीदना चाहिए।
Maruti Swift Price In India 2024 ?
आज के समय में मारुति स्विफ्ट कार की इंडिया के मार्केट में लगभग 5 लाख से 10 लाख के बीच में आती है अगर हम बात करें Maruti Swift की वेरिएंट के बारे में तो इसके इंडियन मार्केट में 4 प्रकार की कार उपलब्ध है और 9 रंगों का विकल्प आपको मिलता है यानी यह कहिए कि आपको Maruti Swift में बिल्कुल आपके मन पसंदीदा कलर वाली कार मिलने वाली है और कीमत इतनी जो आपके बजट में हो तो बताइए आप कार लेना चाहेगी या फिर नहीं कार लेने से पहले जानते हैं की मारुति स्विफ्ट में आपको किस तरीके के इंजन मिलने वाली है
Maruti Swift Engine कैसा होगा जान लीजिए ?
मारुति स्विफ्ट में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता है जिसमें आपको 90 bhp मिलता है और साथ ही 113 nm का टॉर्क जनरेट करती है आपको यह भी बता दे यह कार की इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह कार उपलब्ध है साथ ही आपको इसके सीएनजी वेरिएंट भी आपको देखने को मिलेगा जो 77.5 bhp और 98.5 nm का टॉर्क जनरेट करती है वही सीएनजी वाली कार में आपको मंत्र 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है पर चिंता की कोई बात नहीं है अगर आप इस कर को अच्छी खासी माइलेज वाली कर बनाना चाहते हैं तो इसमें माइलेज को बढ़ाने के लिए आइडियल स्टार्ट और स्टॉप का फंक्शन दिया गया है जिसके मदद से आपकी कर की माइलेज अच्छी खासी बढ़ जाती है
Maruti Swift Mileage मारुति स्विफ्ट माइलेज ?
वैसे तो मारुति स्विफ्ट ने अपनी गाड़ी की माइलेज को बढ़ाने के लिए स्टार्ट एंड स्टॉप फंक्शन दिया है जिसकी मदद से कार की अच्छी खासी माइलेज बढ़ जाती है पर आपकी सुविधा के लिए कंपनी ने इस कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 22.38 किलोमीटर का माइलेज और साथ ही ऑटो ट्रांसमिशन में 22.56 किलोमीटर का माइलेज देती है वही जब बात आती है सीएनजी वेरिएंट वाली कार की माइलेज के तो यह कार आपको 30.90 किलोमीटर का शानदार माइलेज देती है ऐसा कंपनी दावा करती है आमतौर पर कंपनी जो माइलेज दावा करती है अक्सर उससे थोड़ा काम ही होता है वैसे आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट में बताइएगा
Maruti Swift Safety And Features ? जानिए कितना सुरक्षित है आप इस गाड़ी में
अगर आप कोई कार चला रहे हो या फिर कोई गाड़ी आपके मन में सवाल आता है कि क्या आपकी गाड़ी आपके लिए कितनी सेफ है तो आपको बता दे की मारुति स्विफ्ट की इस कार में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपको मिलते हैं Dual airbags, electronic stability control, ABS with EBD, hill hold assist and rear parking sensors यह सारी सुविधाएं आपको आपकी सुरक्षा के लिए मारुति दे रही है तो आप इसे समझ सकते हैं कि आप कितना सेफ रहेंगे मारुति की मारुति स्विफ्ट में। चलिए अब बात करते हैं फीचर्स के बारे में आखिर आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं इस कार में तो सबसे पहले हमें मिलता है MID instrument cluster , 7-inch touch screen infotainment system and Android Auto with Apple CarPlay connectivity यह सारी सुविधाएं आपको मिलती है आपका सफर को शानदार बनाने के लिए साथ ही और कई सारी सुविधाएं मिल रही है जैसे की height adjustable driver seat, cruise control, automatic AC control, USB charging socket.और सिर्फ यही नहीं पीछे वाली सीटों में भी आपको शानदार फीचर्स मिल जाते हैं जैसे उनके सीटों में शानदार लेदर लगी हुई होती है जिसके कारण बैठने में बिल्कुल आरामदायक महसूस होता है साथ ही पीछे के यात्रियों के लिए चार्जिंग केबल देखने को मिल जाएगा यह सारी सुविधा आपको मिलेगा मारुति स्विफ्ट में।
ये भी पढ़ें : Upcoming Tata EV Cars 2024 Price होगा इतना सस्ता और साथ ही मिलेगा गजब का फीचर्स
ये भी पढ़ें : Tata Nexon Facelift New Design 2024 नए रंग रूप में Tata Nexon
Maruti Swift offer before 2024 ?
सबसे पहले तो आपको बता दे की दिसंबर के आखिरी कुछ ही दिन बचे हैं और नए साल आने वाली है इससे पहले स्विफ्ट ने अपने नए ग्राहकों के लिए बड़ा डिस्काउंट दिया है लगभग ₹49000 का छूट मिल रहा है दोस्तों ध्यान देने वाली बात तो यह है कि पिछले कुछ महीनो से ऑफर की तुलना में हैचबैक डिस्काउंट काफी कम हो चुका है जो कि कुछ इस प्रकार से है मारुति स्विफ्ट इस वक्त लगभग ₹25000 का नगद छूट मिल रहा है वही ₹20000 की एक्सचेंज बोनस मिल रहा है ₹4000 की कॉर्पोरेट छूट मिल रहा है
Maruti Swift Down Payment 2024 ?
तो दोस्तों मारुति स्विफ्ट द्वारा चलाए गए ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी मारुति के शोरूम में जाकर पता लगा सकते हैं कि आखिर आपके एरिया में क्या ऑफर चल रहा है आपको हमारा यह आर्टिकल कितने मददगार साबित हुआ है हमें कमेंट कर के जरूर बताइएगा