Honda NX500

Honda NX500 Price India इंडिया में कब लॉन्च होगा Honda NX500 Features In Detail

Automobile technology

Honda NX500 Price India : होंडा बाइक सेगमेंट में एक पॉप्युलर कंपनी में से एक है जो भले ही यह कंपनी इंडिया ना हो पर इंडिया में इसका काफी नाम है और इसकी बाइक काफी ज्यादा इंडिया को सड़कों पर चलती है अगर आप बाइक लवर हो या फिर ना हो तब भी आप होंडा की कोई ना कोई बाइक जरूर चलाई होगी क्योंकि होंडा सिर्फ लग्जरी बाइक ही नहीं एक अफॉर्डेबल बाइक भी लॉन्च करती है पर आज हम बात करेंगे एक जबरदस्त लग्जरी और राइडर्स के लिए बनाई गई जबरदस्त बाइक Honda NX500 जी दोस्तों यह बाइक होंडा इंडिया में लॉन्च करने जा रही है यह एक ऑफ रोडिंग और स्पोर्ट्स बाइक की तरह है जो युवाओं को खूब पसंद आएगा अगर आप राइडिंग लवर हो या फिर आप ऑफ रोडिंग करते हो तो यह बाइक आपके लिए हो सकता है आईए जानते हैं आखिर यह बाइक इंडिया में कब लांच होने जा रही है ? क्या है इसका फीचर्स ? क्या सेफ्टी रखा गया है यूजर्स को ध्यान में रखते हुए ? जानते हैं इस आर्टिकल में

Honda NX500
Honda NX500

Contents

Honda NX500 Feature & Price In India

होंडा की नई NX500 बाइक ने बाजार लांच होने के नाम से ही उनके चर्चे होने लगे हैं बाइक प्रेमियों के बीच में इस बाइक को कौन पहले खरीदेगा इसकी बहस छिड़ गई है तो आईए जानते हैं कि आखिर इस बाइक में क्या फीचर्स दिया गया है सबसे पहले तो हम आपको बता देते हैं इस बाइक का कुल मूल्य लगभग: ₹7,15,035 से ₹9,00,000 के बीच की मूल्य होने वाली है, यह बाइक  काफी लग्जरी और नई सुविधाओं और टेक्नोलॉजी से लैस होने वाला है  मतलब यह कि यह एक शानदार बाइक है ,वही हम आपको बता दें होंडा ने इस बाइक को  इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है लगभग जुलाई 2024 में, इस बाइक को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की पूरी तैयारी हो चुकी है  

आइए अब हम जान लेते हैं इसके कुछ फीचर्स के बारे में जो इस बाइक को काफी शानदार बनती है सबसे पहले हम आपको बताते हैं

डिस्प्लेसमेंट: 471cc की डिस्प्लेसमेंट से,  इस बाइक के इंजन को काफी शक्ति और ऊर्जा मिलती है,  जिसके कारण यह बाइक राइडर्स  के बीच में पॉवरफुल है साथ ही उन लोगों को काफी अच्छा अनुभव भी देता है।  

आईए जानते हैं इस बाइक के इंजन और गियरबॉक्स के बारे में: लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक DOHC पैरलल ट्विन इंजन और 6 स्पीड गियरबॉक्स से, यह बाइक स्मूथ राइडिंग और स्विफ्ट परिवर्तन का आनंद दिलाती है।

ईंधन क्षमता: 17.5 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता और 27.8 KM का माइलेज से, यह बाइक लंबी यात्राओं के लिए बनी है।

टेक्नोलॉजी: 2 Channel ABS सिस्टम, RoadSync Connectivity, और 5 इंच की TFT मीटर जैसी विशेषताएँ सुरक्षा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इसे अग्रणी बनाती हैं। स्टील डायमंड फ्रेम के साथ, इसका वजन 196 kg है, जिससे यह स्थिरता और संतुलन में बनी रहती है।

रंगो का बिकल्प: इसे मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक, पर्ल हॉराइजन व्हाइट, और ग्रैंड प्री रेड जैसे आकर्षक दिए गए हैं  साथी आपको बता दे 2024  मैं होंडा NX500, भारतीय बाजार में आने वाली वह बाइक है जो सभी के उम्मीदों को पूरा करने का एक विकल्प है। जो राइडर्स को एक शानदार राइडिंग अनुभव प्रदान करता है।

Honda NX500 Specifications

Engine cc 471 cc
Maximum Power 47 HP @ 8600 rpm
Maximum Torque 43 Nm @ 6500 rpm
Number of Cylinders 2
Seat Height 830 mm
Number of Gears 6
Ground Clearance 180 mm
Kerb Weight 196 kg
Fuel Tank Capacity 17.7 litres
Price Range ₹700,000 to ₹1,000,000

Honda NX500 Review Video

Honda NX500 Mileage

दोस्तों हम माइलेज की बात करें तो यह Honda NX500 आपको शानदार माइलेज देने वाला है लगभग 27.78 प्रति लीटर कि शनदर माइलेज आपको मिलेगा यह कंपनी द्वारा क्लेम की जा रही है  मतलब यह की लगभग 3.6 लीटर के साथ आपको 100.008 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर सकते हैं इस मोटरसाइकिल में आपको मिलता है 17.5 लीटर का बड़ा फ्यूल कैपेसिटी का पेट्रोल टैंक कंपनी ने क्लेम किया है अगर आप इस बाइक का पूरा फुल टैंक करके लगभग 470 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर सकते हैं यानी की है आप एक बार टंकी फुल करके लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं

प्रदर्शन के मामले में, 500cc एडवेंचर मोटरसाइकिल 5.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। Honda NX500 की टॉप स्पीड 182 किमी प्रति घंटा (अनुमानित) है।

Honda NX500
Honda NX500

Honda NX500 Engine & Performance 

होंडा की नई NX500, जो 2024 में लॉन्च हो रही है, उसका इंजन और  परफॉर्मेंस में नए रिकॉर्ड्स की ओर पहुंच रहा है। इसका शक्तिशाली 471cc लिक्विड-कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन वाकई बुलेट-प्रूफ है,  क्योंकि यहां आपको मिलता है A2-लाइसेंस का भरोसा , जिससे आपको मिलता है 35kW पिकअप पावर जो आपको 46.2bhp का पावर देता है है।

नई ऊंचाईयाँ:NX500 का इंजन न केवल बुलेट-प्रूफ है, बल्कि यह A2-लाइसेंस के साथ उपयोग के लिए भी अनुकूलन किया गया है। इससे निकलने वाली 35kW की शक्ति आपको सड़कों पर चल लाने में एक अलग ही अनुभव देता है , जिसके मदद से 46.2bhp हॉर्स पावर का शक्ति मिलती है,  जिससे बाइक चलाने वाले को एक शानदार सफर का अनुभव मिलता है

नई तकनीकी:होंडा NX500 की तकनीकी सुविधाएं न केवल बाइक को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाती हैं, बल्कि इसका इंजन भी दृढ़ता और असली जीवन में भरपूर शक्ति प्रदान करता है। इसका A2-लाइसेंस  आपको भरोसा देता है कि यह बाइक एक सुरक्षित बाइक है जिससे युवा राइडर्स के लिए एक शानदार विकल्प मिलता है

2024 होंडा NX500 ने अपने नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इस बाइक में सुरक्षा से लेकर गाड़ी की शक्ति और स्टाइलिश बनाने में काफी ध्यान रखा है ताकि हर एक वर्ग के लोगों को उनका बाइक आकर्षक लगे साथ ही युवाओं को ध्यान में रखते हुए बाइक को  काफी पावरफुल बनाया है जिसके कारण आज नए साल में  युवाओं के बीच में NX500 की चर्चा जोरों से हो रही है देखना है यह है लॉन्च होते ही इस बाइक की कितनी बिक्री होती है

Honda NX500 seat height & Specifications

  • Seat Height: इस बाइक की सीट की ऊचाई 830mm है, जो यात्री को स्वयं को बाइक पर कितनी ऊपर बैठना होगा, यह दिखाता है।
  • Kerb Weight: इस बाइक का कर्ब वजन 196kg है,  यह बाइक की कुल वजन है इसमें उसे की गई सारी सामग्री आती है
  • Tail Light : इस बाइक पिछले हिस्से में लगे LED लाइट्स आपको अच्छी खासी रोशनी देता है,  जिसे देखकर लग रहा है इसमें नई फीचर्स का उसे किया गया है इस लाइट के वजह से बाइक का शानदार लुक दिख रहा है
  • Front Brake Diameter): इस बाइक के फ्रंट ब्रेक डिस्क का व्यास 296mm का है, जो ब्रेकिंग परफॉरमेंस को बेहतर बनाने में मदद करता है। और आपकी सुरक्षा में चार चांद लग जाता है
  • Rear Brake Diameter):  इस बाइक के पीछे के ब्रेक डिस्क का व्यास 240mm है, जो वाहन की  पूरी ब्रेकिंग सिस्टम को एक शानदार और सपोर्टिव सिस्टम बनता है जिसके कारण आपकी दुर्घटना होने से बच सकती है  यह सारी की फीचर्स होंडा के NX500 seat height & Specifications के बारे में  हमने बताए हैं

Honda NX500 Safety Feature

सुरक्षा और स्टाइल : Honda NX500 एक एडवेंचर और ऑफ रोडिंग बाइक है इसलिए कंपनी ने न केवल इसके इंजन को मजबूत बनाया है, बल्कि इसका डिजाइन भी आकर्षक है, जिसके कारण अगर आप इस बाइक को सड़क पर चलते हैं तो लोग इसे जरूर देखने लगेंगे। सुरक्षा के लिए इसमें Dual Channel IPS Braking System है, और Stop Emergency Signal, Low Fuel Signal, Low Oil Signal, GPS and Bluetooth Connectivity जैसे कई सारे नई तकनीकी सुरक्षा उपकरण शामिल हैं, जो राइडर को सुरक्षित रखते हैं।

ALSO READ : HUNTER 350 IN INDIA मार्केट में आते ही तबाही मचा दिया अब हर कोई इसे ही खरीदना चाहता है जानिए कितनी है कीमत कैसा है डिजाइन

BOOK NOW Honda NX500

Honda NX500 Price & Launch Date

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *