UPTET 2023 New Updates News : यूपी टेट का नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है आवेदन का तिथि 2023 के लिए जारी हुआ हुए बड़े बदलाव

UPTET New Updates News 

यूपी टेट 2023 के लिए नई नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है स्टूडेंट के लिए काफी बड़ी सूचना आ चुकी है आप सभी को बता दूं कि अपडेट का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए यह अपडेट खुशियां लेकर आई है साथ ही इस बार काफी सारे बदलाव भी नजर आए हैं यूपीटेट परीक्षा करने के लिए कमेटी की मीटिंग बुलाई गई थी साथ ही नया आयोग भी अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है पूरी जानकारी आपके यहां मिलेगा नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ें

UPTET 2023 New Updates News

उत्तर प्रदेश शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा पत्र 2023 को लेकर काफी बड़े महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं | उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए यूपी टेट का आयोजन किया जाता है और सभी छात्र जो शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें इस एग्जामिनेशन को पास करना जरूरी होता है अगर आप इस यूपी टेट एग्जामिनेशन को नहीं पास कर पाते हैं तो आप प्राथमिक शिक्षक भारती के लिए आवेदन नहीं भर सकते हैं इसीलिए यूपी टेट एग्जामिनेशन पास करना सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है तभी आप प्राथमिक शिक्षक भर्ती के फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक परिषद से उत्तर प्रदेश शिक्षकों की चयन आयोग को जिम्मेदारी सौंप गई है मतलब यह है जो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक सेवा चयन बोर्ड कार्यालय था कार्यालय तो वही रहेगी लेकिन नाम चेंज कर कर उत्तर प्रदेश नई शिक्षा सेवा चयन आयोग कर दिया जाएगा जो कार्यालय प्रयागराज में बनाया जाएगा

यूपी टेट में होने वाले बड़े बदलाव जो आपको जाने चाहिए UPTET 2023 New Updates News

यूपी टेट एग्जामिनेशन में कई सारे बड़े-बड़े बदलाव हमें देखने को मिल सकता है आप सभी को बतादूं कि उत्तर प्रदेश शिक्षक योग्यता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी जल्दी होने वाला है और इसमें जो बदलाव आपको देखने को मिलेगा अभी तक जो सिलेबस चल रहा था सिलेबस में भी बदलाव या एग्जामिनेशन के पैटर्न में भी बदलाव किए जा सकते हैं और एग्जामिनेशन को स्पष्ट और करप्शन फ्री रखने के लिए कई अंदरूनी बदलाव किए जाएंगे | तो अगर आप किसी और के भरोसे बैठे हैं तो कमरकस लीजिए ऐसे कई सारे बदलाव आपको यूपी टेट के एग्जामिनेशन में इस बार देखने को मिलेगा यह सारी बदलाव अभी इस बार के नए आयोग के गठित मीटिंग के बाद स्थाई पूर्ण से क्लियर किया जाएगा

यूपी टेट नोटिफिकेशन और आवेदन भरने की तिथि

अपडेट 2023 की नई नोटिफिकेशन और आवेदन भरने की क्या तारीख होगा यूपी टेट एग्जामिनेशन की नोटिफिकेशन के बारे में आपको बताएं तो जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा |
और जैसे ही आयोग की गठित मीटिंग बुलाई जाती है उसके बाद तारीख (DATE) की भी घोषणा कर दी जाएगी ताकि सभी छात्र जो शिक्षक बनने के इच्छुक हैं वह आवेदन कर सके और लाखों उम्मीदवार का इंतजार खत्म हो जाएगा |
उत्तर प्रदेश शिक्षक एलिजिबिलिटी परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रशन पूछे जाते हैं यानी आपको कई सारे ऑप्शन ( OPTIONS ) में से सही उत्तर देना होता है
सभी छात्रों को किसी एक विकल्प पर चिन्ह कर कर सही जवाब देना होता है
इस एग्जामिनेशन में दो प्रकार के पेपर होते हैं प्राथमिक और जूनियर दोनों के लिए अलग-अलग पेपर्स होते हैं जिसमें आरक्षित वर्ग (Social class ) के लिए 82 नंबर लाना होता है और अनारक्षित वर्ग (Social class) के लिए 90% के आसपास लाना होता है कुल मिलाकर 150 नंबर का एग्जामिनेशन होता है जिसमें 150 प्रश्नों का उत्तर देना होता है

https://youtu.be/l3n20CHmD_s?si=YOnPev9S8JXkDhXw

यूपी टेट मैं फॉर्म भरने से पहले जान ले क्या आपके पास होनी चाहिए

  • उत्तर प्रदेश स्टेट परीक्षा के लिए हर एक कैंडिडेट को उत्तर प्रदेश का मूल्य निवासी छात्र होना चाहिए
  • आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की कम से कम 17 वर्ष और अधिक से अधिक आयु का निर्धारण नहीं किया है
  • यूपीटेट परीक्षा में डीएलएड बीटीसी B.Ed b.ed एवं अन्य शिक्षक एलिजिबिलिटी उत्तरण किए हुए विद्यार्थी परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं

उत्तर प्रदेश UPTET में फॉर्म भरने से पास होने तक का चयन प्रक्रिय

सबसे पहले UPTET मैं छात्रों को आवेदन भरना होता है आवेदन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद छात्रों को परीक्षा में शामिल किया जाता है छात्रों की एग्जामिनेशन समाप्ति के बाद उनके रिजल्ट निकल जाते हैं और जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट अच्छी आती है या फिर या कहे कि जो विद्यार्थी पास होते हैं उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाता है और आगे जाकर उन विद्यार्थियों को नौकरी भी दी जाती है

1 ) लिखित परीक्षा

2 ) मेरिट लिस्ट

3 ) सत्कार

4 ) कैंडिडेट के दस्तावेज का सत्यापन
अगर आप भी अपडेट का एग्जामिनेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं https://updeled.gov.in/

SHORT INFO ABOUT UPTET

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है किस तरीके से UPTET  के लिए फॉर्म भर सकते हैं और आप उत्तर प्रदेश के आने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए यह एग्जामिनेशन काफी इंपोर्टेंट होता है साथ ही हमने आपको यह भी बताया है की अपडेट में होने वाले बड़े बदलावों के बारे में यूपीटेट के सिलेबस में भी किए गए हैं बदलाव एग्जामिनेशन पैटर्न में भी हुआ है बड़ा बदलाव साथी हमने यह भी बताया है अपडेट नोटिफिकेशन और आवेदन भरने की तिथि के बारे में जो कि हर साल अलग-अलग होते हैं तो आप उसके हिसाब से रिसर्च और रिसर्च कर सकते हैं साथ ही आपको बता दे अगर आप इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं आरक्षित वर्ग के लिए लगभग 82% नंबर लाने होंगे वही अनारक्षित लोगों के लिए 90% होगा टोटल 150 नंबर का एग्जामिनेशन होने वाला है अगर आप अपडेट में फॉर्म भरने वाले हैं तो फॉर्म भरने से पहले कुछ जानकारियां जरूर ले ले जैसे की उत्तर प्रदेश स्टेट परीक्षा के लिए कैंडिडेट का निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है आपको स्थाई रूप से उत्तर प्रदेश निवासी होना जरूरी है साथ ही आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम 17 वर्ष से अधिक होने चाहिए   साथी आपको बता दे इस परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए आपको डीएलएड बीटीसी B.Ed b.ed एवं अन्य शिक्षक एलिजिबिलिटी  इन जैसे एग्जामिनेशन में से किसी भी एग्जामिनेशन में पास होना जरूरी है तभी आप फॉर्म भर सकते हैं अपडेट परीक्षा  टोटल चार बाग में बांटा गया है सबसे पहले आपको लिखित एग्जामिनेशन देना होगा एग्जामिनेशन में पास होने के बाद आपको यह मेरिट लिस्ट में नाम आनी चाहिए अगर आप मेरिट लिस्ट में आ चुके हैं तो आपको सत्कार  के लिए बुलाया जाएगा और चौथा और आखिरी कैंडिडेट के दस्तावेज का सत्यापन  का जांच किया जाएगा यह शॉर्ट समरी आपको इस पूरे आर्टिकल की बारे में बताया गया है

पशुपालन ,सब्सिडी, लोन,पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का संपूर्ण ज्ञान अब किसान भी कमाएंगे 1 लाख रुपए हर महीने

हमारे देश में पशुपालन की बात हो तो किसान आज के समय में इसके अनुकूल बहुत सारे पशुपालन कर सकते हैं और जिससे लगभग हर एक किसान अपनी आय को तीन गुना बढ़ा सकता है पशु बीमा योजना के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाएं निकलती रहती है भारत सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए हर साल योजनाओं को चल रही है योजनाओं का उद्देश्य है के बीते वर्ष से इस वर्ष में अधिक पशुपालन किया जाए जिससे किसान और देश दोनों को फायदा हो अगर आप भी पशुपालन की योजनाओं को फायदा नहीं उठा पा रहे हैं तो आपको सारी जानकारी दी जाएगी

मुख्यमंत्री पशु विकास योजना

मुख्यमंत्री पशु विकास योजना के तहत दुधारू पशु खरीदने पर मिलेगा 90% सब्सिडी कब और कैसे

  • हर एक स्टेट की योजना अलग हो सकती है सरकार द्वारा किसानों की इनकम में बढ़ावा प्रदान करने के लिए योजनाएं चलाई जा रही है इन योजनाओं से किस को भारी लाभ मिल रहा है सरकार किसान को खेती के साथ-साथ पशुपालन का भी प्रोत्साहन कर रही है बिहार झारखंड अप मध्य प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में किसानों को भारी मात्रा में सब्सिडी दी जाती है ताकि वहां के किसान अच्छे से अपनी जिंदगी को गुर्जर वशसर करें ना कि सिर्फ खेती पर निर्भर रहकर छोटी सी आमदनी करें किसने की आज हालत खराब दिख रही है जिसको देखते हुए सरकार किसानों को तरह-तरह की खेती और पशुपालन करने की योजनाएं बताते रहती है और साथ में सहायता राशि भी प्रदान करती है
  • दुधारू पशु खरीदने पर मिलेगी 90% का सब्सिडी जानिए कैसे क्यों और किस मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजनाएं झारखंड के तहत दुधारू पशु खरीदने पर किसानों के राज्य सरकार द्वारा 90% सब्सिडी दी जाएगी इस योजना का तहत महिला किसानों को और इस सब्सिडी को सिर्फ रांची में ही नहीं भारत के हर एक राज्य में अलग-अलग नियमों के अनुसार प्रदान किया जा रहा है
  • महिला हूं महिलाएं या फिर एससी एसटी कास्ट को 90% सब्सिडी प्रदान की जाएगी वहीं कमजोर वर्ग के लोगों को 75% सब्सिडी प्रदान की जाएगी वह जनरल और ओबीसी के लोगों को 50% सब्सिडी दी जा रही है
  • यह सब्सिडी किसानों को इसलिए दी जा रही है ताकि पशुपालन की बढ़ोतरी हो और साथ ही किसानों की आमदनी भी बड़े तो हर एक किसान अपनी आय को पशुपालन के द्वारा अपनी राज्य में बनी योजनाओं का लाभ जरूर ले

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजनाएं का विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजनाएं का संचार कृषि पशुपालन द्वारा किया जा रहा है जिससे पशुपालकों को सीधे लाभ मिल सके
  • इस योजना का माध्यम से राज्य सरकार द्वारा पशुपालन करने के लिए किसानों को सब्सिडी प्रदान की जा रही है ताकि जिनके पास पैसे की कमी है वह अपने पैसे की कमी के कारण पीछे ना रह जाए
  • राज्य सरकार की ओर से योजना का टोटल मूल्य 660 करोड रुपए बजट बताया जा रहा है हो सकता है समय के साथ और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग बजट हो
  • मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजनाएं झारखंड के तहत जरूरतमंद महिलाओं को 90% तक सब्सिडी दी जा रही है ताकि महिलाओं का सशक्तिकरण भी हो और उनकी आय भी बढ़ती रहे
  • अन्य किसानों को इस योजना का 75% से लेकर 50% तक लाभ मिलेगी यह कास्ट और इनकम पर निर्भर करता है
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना को गोपालन बकरी पालन मुर्गा पालन बटक पालन और शुक्र पालन आदि के लिए अनुदान का लाभ दिया जा रहा है यानी सिर्फ गोपालन ही नहीं पशुपालन के क्षेत्र में किसी चीज की भी पालन करें तो आपको यह सब्सिडी मिल सकती है
  • सब्सिडी की राशि किसानों को सीधे उनके बैंक में ट्रांसफर किया जाएगा इसका मतलब यह है कि आपको कहीं और दौड़ने की जरूरत नहीं है सिर्फ फॉर्म भर और अपनी योजनाओं का फायदा सीधे आपके खाते में पहुंच जाएगी

पशु विकास योजनाएं के लिए आवेदन कैसे भरें

  • मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजनाएं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको आपके राज्य आपके जिले का मूल्य निवासी होना जरूरी है यह अनिवार्य है इसका मतलब आपके पास उसे जिले उसे राज्य का वोट राय कार्ड होनी चाहिए
  • आवेदक को पशुपालक या किसान होना जरूरी है अगर आप पशुपालक या किसान नहीं है तो आप आवेदन नहीं भर सकते हैं
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होना एवं पशुपालन के लिए जगह , पानी आदि की व्यवस्था होना अनिवार्य है अगर आपके पास पर्याप्त जगह और सारी व्यवस्थाएं नहीं है तो आपको सब्सिडी मिलने में दिक्कत हो सकती है इसका ध्यान रखें
  • केवल उन किसानों को यह योजना का लाभ दिया जाएगा जो इस योजना की सारी शर्तों पर खड़े उतरते हैं यानी आपके पास सारी कागजात होनी जरूरी है जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड बहुत ट्राई कार्ड बैंक अकाउंट इत्यादि

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल्य निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • विकलांग प्रमाण पत्र
  • विधवा प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना भारत सरकार केंद्र द्वारा आयोजित पशुपालकों के लिए पशुओं की खरीद बिक्री और चार वगैरा के लिए इस योजना को निकल गया या फिर किस चाहे तो इसके माध्यम से ऋण भी ले सकता है जिससे किसान को कम ब्याज दर पर ऋण मिल सकती है और इनका भुगतान 5 साल की अवधि दी जाएगी जिससे पशुपालकों को बढ़ावा मिलता है अगर आप इसका सही उपयोग करेंगे तो आपको आने वाले भविष्य में इसे और कई लाभ मिल सकते हैं

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजनाएं के कुछ लाभ है

  • ऋण राशि पशुपालक के आय के आधार पर तय की जाती है जिससे पशुपालकों को ऋण चुकाने में दिक्कत नहीं आती है
  • ऋण की ब्याज दर भी कम होती है जिससे पशुपालकों को ऋण चुकाने की या फिर ऋण न चुकाने पर
  • रन का भुगतान के लिए 5 साल की अवधि दी जा सकती है जिससे किसान लंबे समय में ऋण चुका कर अच्छा खासा प्रॉफिट ले सकता है
  • पशुपालकों को पशुओं की खरीद चार पशु आवास पशु चिकित्सा सेवाएं आदि के लिए ऋण प्रदान किया जाता है जिस समय-समय पर पशुपालकों को आने वाली दिक्कतों का सामना करने में मदद मिले पैसे की कमी से उनके पशुओं को कुछ ना हो यह भी ध्यान में रखा जाता है

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए कौन-कौन से कागजों की आवश्यकता होती है

  • पशुपालक भारत का नागरिक होना चाहिए यानी आपके पास भारत के नागरिकता प्रमाण पत्र जरूर हो जैसे कि आधार कार्ड वोटर आई कार्ड होनी चाहिए
  • पशुपालक के पास उनके नाम का एक बैंक खाता भी होना चाहिए
  • पशुपालक के पास काम से कम 2 से 3 पशु होनी चाहिए जिससे वह आगे के बिजनेस को खड़ा कर सके

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पशुपालक आवेदन कैसे करें

  • आमतौर पर देखा गया है जब पशुपालक आवेदन के लिए जाते हैं तब उन्हें कई सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और तो और कई कर्मचारी ऐसे भी होते हैं जो घूस की मांग भी करते हैं तो इन सभी चीजों से सावधान रहे और बताई गई चीजों को फॉलो करें
  • पशुपालक को अपने नजदीकी बैंक या CSC सेंटर में जाकर आवेदन करना होगा इसके अलावा आप इनकी योजनाएं जो पहले से उठा रहे पशुपालक है उनसे भी बातचीत करें
  • आवेदन के साथ कुछ जरूरी कागजात की भी आवश्यकता हो सकती है जैसे कि आधार कार्ड,पैन कार्ड,बैंक खाता का विवरण,पशुधन पंजीकरण प्रमाण पत्र,मवेशी का हेल्थ सर्टिफिकेट,बैंक अकाउंट,जमीन का कागजात,व पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी इन सारी कागजात को ध्यान से रखें यह काफी इंपॉर्टेंट हो सकती है
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का महत्वपूर्ण योजनाओं में लाभ उठा सकते हैं वित्तीय वर्ष पशुपालकों को सहायता प्रदान करने का और पशुपालन को बढ़ावा दे देती है पशुपालकों को इससे काफी फायदा होता है जिससे उनकी आय की वृद्धि होती है
पशुपालन

पशुपालन के लिए लोन कैसे लें और कहां से लें

हमारे देश में ज्यादातर लोगों किसान है और मध्य वर्ग के लोग हैं जिनके पास कभी-कभी पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं तो अगर वैसे लोग पशुपालन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आखिर कैसे लें और कहां से लें और सरकार तो इस पर सब्सिडी दे ही रही है पर अगर लोन मिल जाए तो किसानों को और भी आसानी हो सकती है और भारी मदद मिल सकती है तो लोन की पूरी जानकारी आपको दी गई है

पशुपालन के लिए लोन की बात हो तो हम बात कर रहे हैं गाय और भैंस की पालन अगर आप करना चाहते हैं तो गए और भैंस की खरीद के लिए आप किसान क्रेडिट कार्ड सीसीसी के जरिए लोन ले सकते हैं या सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं है जिसके जरिए आज लाखों करोड़ों किसान केसीसी के मदद से पशुपालन के लिए लोन ले रहे हैं और इसका सही उपयोग कर रहे हैं जिससे आपको भारी मदद मिलेगी क्योंकि यहां कम दर के ब्याज पर आपको लोन प्रदान किया जाता है पशुपालन कार्ड स्कीम का भी आप उपयोग कर सकते हैं जैसे कि आपके ऊपर बताया गया था पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत गए या भैंस या अन्य पशुओं के खरीद पर सरकार 160 रुपए तक का लोन बिना गारंटी की दे रही है पर आप इससे अधिक का भी लोन ले सकते हैं पर उसके लिए आपको कॉलेटरल की आवश्यकता होगी जैसे जमीन की कागज वगैरा-वगैरा आपको बैंक में दिखाना पड़ेगा

अगर आप चाहते हैं कि आप एक बड़ी रकम का लोन ले तो एक अच्छे का से अपना प्रोजेक्ट रिपोर्ट जरूर बनवाएं ताकि जब बैंक वाले आपके रिपोर्ट को दिखे तब उसे लगे कि आप मेहनत करने वाले हैं और आपकी रिपोर्ट बोलेगी कि आपको सब करेंगे जिससे बैंक आपको पैसा दे तो ध्यान रखें एक अच्छा प्रोजेक्ट रिपोर्ट आपके पास होनी चाहिए जिससे आपके संपूर्ण प्रोजेक्ट की जानकारी होगी जैसे कि आप कितना खर्च करने वाले हैं कहां करने वाले हैं और आने वाले सालों में आपका प्रोजेक्ट कैसे-कैसे ग्रोथ करेगी

एनिमल हसबेंडरी लोन अप्लाई कैसे करें

लोन OR अप्लाई आप कृषि विभाग द्वारा कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन भर सकते हैं

  • योजना का नाम – पशुपालन के लिए लोन कैसे लें
  • योजना का प्रारंभ – केंद्र सरकार द्वारा
  • मंत्रालय – पशुपालन विभाग
  • परियोजना – लोगों को स्वयं रोजगार के लिए बिना ब्याज के ऋण देना
  • Beneficiary – ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
  • सहायता – पशुपालन के लिए लोन मुहैया कराना
  • आवेदन की क्रियाविधि – ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कर सकते हैं

पशुपालन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो जरूरी कागजात के बारे में भी जान ले

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटोस
  • आय प्रमाण पत्र
  • पशुओं के रखरखाव और चराग्रह आदि के लिए जमीन की कागज
  • पशु होने का प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड ड्राइवरी लाइसेंस
  • एड्रेस प्रूफ जहां आप पशुपालन करने जा रहे हैं

यह सारे दस्तावेज जरूरी है अगर यह होंगे तब आपको लोन आसानी से मिल जाएगी

Tiger 3 OTT Final Release Date: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ होगी OTT पर रिलीज, जानिए कब और कहां

Tiger 3 OTT Final Release Date बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 जल्द ही आप सभी के बीच में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो जाएगा सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 सिनेमा घरों में लॉन्च होते ही धमाल मचा दिया 2 दिन में ही 100 करोड़ से ऊपर की कलेक्शन की है वैसे दर्शकों को पसंद आया है आपको बता दे यह फिल्म दिवाली के शुभ अवसर पर जब रिलीज हुई थी | तो लोगों ने इसे खूब सराहा है तब लोग फिल्म देखकर बाहर निकल रहे थे और पटाखे पटाखे की गुंजा से फिल्म की स्वागत की है

Tiger 3 film income

अब इस फिल्म को सिनेमा घरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है आशा है जिस तरह लोगों को सिनेमाघर में टाइगर 3 पसंद आया है उशी तरह से फिल्म को ओटीटी (OTT) पर भी प्यार मिलेगा जिन लोगों ने अभी तक सिनेमा घरों में जाकर फिल्म को ना देखा है उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को देखने का मौका मिलेगा और उतनी उत्साह से वह इस फिल्म को भी देखेंगे और खूब सारा प्यार देंगे

यह फिल्म 2023 का सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म हो सकता है इस फिल्म ने अब तक टोटल कलेक्शन 200 करोड़ भी पार कर चुकी है वैसे सलमान खान की पिछली फिल्म को देखते हुए फिल्म निर्माता थोड़े से डरे हुए थे कि इस फिल्म को बड़ी झटका ना लग जाए जैसे सलमान खान की पिछली फिल्म को लगी थी पर अभी तक इस फिल्म ने काफी शानदार परफॉर्मेंस किया है अब और अब फिल्म निर्माता निश्चित रूप से इस फिल्म से संतुष्ट रहे हैं फिल्म ने पहले सपते ही शानदार कलेक्शन किया है और 200 करोड़ पार कर चुकी है और आशा है कि आने वाले सप्ताह तक 400 करोड़ की कलेक्शन कर पाएगी

Tiger film income

Tiger 3 OTT  Final Release Date & Plateform

सलमान खान और कैटरीना कैफ की शानदार सुपरहिट फिल्म टाइगर 3 को एक बड़ी बजट में बनाई गई है और दर्शकों को अब खूब पसंद आ रहा है अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी पूरी हो चुकी है और जल्द ही आप सभी के बीच में इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाएगी दर्शकों को इस फिल्म का ओटीपी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है जो दर्शन अभी तक सिनेमा घरों में जाकर फिल्म को नहीं देखे हैं वह काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं पर दोस्तों आपको बता दे कि फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का डेट अनाउंसमेंट नहीं हुआ है और जल्द ही आशा है कि इस फिल्म को ओट पर रिलीज करने का डेट अनाउंस किया जाएगा और किस प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है अभी तक इसका कोई भी सूचना नहीं दिया गया है

दर्शकों के प्यार से अभी तक टाइगर 3 ने शानदार कलेक्शन किया है अपने पहले सप्ताह में कलेक्शन कुछ इस प्रकार से है

DAY INDIA NET COLLECTION
DAY 1 ₹44.5 CRORE
DAY 2 ₹58.5 CRORE
DAY 3 ₹43.5 CRORE
DAY 4 ₹20.5 CRORE
DAY5 ₹17.5 CRORE
DAY6 ₹14 CRORE
DAY 7 ₹17 CRORE
TOTAL COLLECTION 215.5 CRORE

Tiger 3 मूवी कास्ट दामोदर स्टार वाली फिल्म लोगों को पसंद क्यों आ रहा है

Tiger 3 रिलीज होते ही लोगों को खूब पसंद आ रहा है आखिर सवाल है कि टाइगर 3 में ऐसा क्या है जिसके कारण टाइगर 3 को लोग खूब देख रहे हैं और खूब पसंद कर रहे हैं वैसे आमतौर पर सलमान खान की हर एक फिल्म सुपर डुपर हिट होती है हां वह बात ही अलग है कि बीच-बीच में कुछ फिल्में पिट जाती है जो कि वाकई में दर्शकों को पसंद नहीं आता है पर फिल्म टाइगर 3 की बात ही अलग है टाइगर सीरीज की यह तीसरी फिल्म है जैसा कि आप सभी जानते ही हो टाइगर फिल्म सलमान खान की दोनों सुपरहिट रही है तो आखिर टाइगर 3 क्यों ना होगी जिसकी प्लेटफार्म पहले से ही बनी बनाई थी और ऊपर से सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी लोगों को वैसा ही खूब पसंद आता है ऊपर से टाइगर 3 फिल्म में बॉलीवुड की बादशाह शाहरुख खान का भी एक झलक देखने को मिला है और अब देखिए भाईजान की टाइगर 3 शाहरुख खान की पठान की और जवान की रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है तो भाई जब फिल्में खुद शाहरुख खान भी आए हो तो उनके दर्शन भी तो इस फिल्म को देखेंगे ना तो इसलिए भी कहा जा रहा है कि टाइगर 3 को लोग को पसंद कर रहे हैं

katrin

also read : Income,Boyfriend,Height, Age,Etc 2024 मैं नेशनल क्रश बनी Medha Shankar Best actress of the year

सलमान को मिला बड़ा झटका ? Tiger 3 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिखी जा रही है

टाइगर 3 दोस्तों आप सभी जानते ही हो की हर एक फिल्म की रिलीज होने के बाद फिल्म की पायरेसी शुरू हो जाती है वैसे ही इस फिल्म की भी शुरुआत हो चुकी है और ऑनलाइन इस फिल्म को ले किया जा रहा है जिससे माना जा रहा है की फिल्म को लगभग 50 करोड़ से 60 करोड़ की नुकसान हो रही है जो दर्शन सिनेमा घरों में जाकर देखते थे वह आज घर बैठे ही फ्री में देख रहे हैं पर सलमान खान इसमें कर भी क्या सकते हैं क्योंकि इंडिया में पहले इसी को लेकर अभी इतनी बड़ी कानून भी नहीं बनी है तो इससे फिल्म को थोड़ा बहुत तो नुकसान होता है पर इस फिल्म को फायदा भी हो जाता है जो लोग कभी फिल्म ना देखे हो अगर वह इस फिल्म को देखते हैं तो कहीं ना कहीं फिल्म की प्रमोशन भी होती है जिसके वजह से कुछ लोग पहले पायरेटेड मूवी देख लेते हैं और फिर सिनेमा घर में भी जाकर देखते हैं वैसे आप लोगों को क्या लगता है की फिल्म को ऐसे लीक करने का कोई मतलब बनता है उन लोगों को सजा मिलनी चाहिए या नहीं कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा वैसे इस फिल्म पर आपकी क्या राय है यह भी बताना ना भूले

अगर आप सलमान खान के फिल्में देखते हैं तो आपको टाइगर 3 जरूर देखना चाहिए क्योंकि सलमान खान बॉलीवुड के वह सुपरस्टार है जो 90s में भी खूब चले और 20 में भी धूम मचा रहे हैं सलमान ने कभी प्रेम की भूमिका निभाई तो कभी टाइगर की जिस भी भूमिका को निभाया बिल्कुल शानदार तरीके से निभाया बिल्कुल सीन में जान डाल देते हैं सलमान खान वैसे दोस्तों आप हमें बताइएगा कि आखिर आप सलमान खान की फिल्में क्यों देखते हैं क्या आपको पुराने सलमान खान पसंद है या फिर आज के सलमान खान जो टाइगर के रूप में दिखाते हैं मेरे दोस्तों जरूर बताइएगा साथ ही हमें यह भी बताइएगा क्या-क्या सलमान खान आपको रियल लाइफ में कैसे लगाते हैं क्या वह फिल्मों की तरह आपको रियल लाइफ में भी लगते हैं तो आप काफी भोले हो या फिर आप दुनिया के बारे में नहीं जानते हो लिए आपको यह चाहिए फिलहाल के लिए इस आर्टिकल को हम यहीं समाप्त करते हैं और नीचे दिए गए टाइगर 3 के ट्रेलर देखना चाहते हैं तो नीचे वाले वीडियो पर क्लिक कर कर देख सकते हैं

Tiger 3 Trailer Video

Upcoming Yamaha Bikes In India 2024 ऐसी बाइक किसी कंपनी ने नहीं बनाई

 

Upcoming Yamaha Bikes In India

दोस्तों आज हम आपको यामाहा बाइक की जबरदस्त कलेक्शन बताने जा रहे हैं जो 2024 में काफी डिमांड में है लोगों को खूब पसंद आ रहा है या मा का यह बाइक्स आज के इस आर्टिकल में हम आपको यामाहा के आने वाले अलग-अलग मॉडल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं Yamaha Motor Corp.ने सुपरस्पोर्ट, स्पोर्ट हेरिटेज, स्कूटर, हाइपर नेकेड और स्पोर्ट टूरिंग मॉडल्स के सभी मॉडलों को 2024 में फिर से पेश करने की घोषणा की है। इसमें शामिल है Yamaha की उच्च प्रदर्शन वाली R सीरीज सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल जो कि ट्रैक के लिए डिजाइन की गई है। और हाइपर नेकेड मोटरसाइकिल में SPEED चेसिस और विशेष स्टाइल के साथ 2024 में फिर से लॉन्च होगा।

Yamaha Bikes

Upcoming Yamaha Bikes In India

Yamaha Motors 2024 के लिए स्ट्रीट मोटरसाइकिल लाइनअप के कुछ मॉडल्स को फिर से लॉन्च करने की घोषणा की है। इसमें Yamaha YZF-R1M और YZF-R1 जैसे सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल्स को भी शामिल किया गया है, जो विशेष रूप से ट्रैक के लिए डिजाइन की गई हैं। इनमें उच्च-रेविंग इंजन, तेज़ चेसिस और विशिष्ट R-series स्टाइल शामिल हैं, जिसकी मूल्य की सूचना नीचे दी गई है

Yamaha Bikes

Model Color Price (in INR
YZF-R1M Carbon Fiber ₹20,05,121
YZF-R1 Yamaha Blue/Raven ₹13,59,141
YZF-R7 Yamaha Blue/Raven, Raven, Matte Grey ₹6,79,711
YZF-R3 Yamaha Blue/Vivid White ₹4,06,415
Yamaha Hyper Naked Motorcycle
MT-10 SP Liquid Metal/Raven ₹12,73,941
MT-07 Team Yamaha Blue, Midnight Cyan, Matte Raven Black ₹5,97,707
MT-10 Midnight Cyan ₹10,91,88
MT-03 Midnight Cyan, Matte Stealth Black ₹3,64,901
ZUMA 125 Matte Black or Sand Gray ₹2,79,993
XMAX Granite Gray ₹4,58,827

Yamaha Heritage Motorcycle

Yamaha Heritage के सपोर्ट हेरिटेज लाइनअप में XSR900, Heritage White XSR700 और Bolt R-Spec जैसे मोटरसाइकिल की दोबारा वापसी हो रही है। XSR900 Heritage White और XSR700 में शानदार स्टाइल और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ आने वाली है।

Yamaha Hyper Naked Motorcycle

Yamaha हाइपर नेकेड लाइनअप के नेकेड मोटरसाइकिल जो एग्रेसिव स्टाइल और सुपर स्पोर्ट Capability के साथ 2024 में दोबारा आ रही है। पर कंपनी ने इसके कुछ सीरीज को पहले ही लॉन्च करने की घोषणा कर चुका है । जैसे की MT-09 और MT-10 SP जैसे मोटरसाइकिल्स शामिल है। इसके अलावा भी कई सीरीज को वापस लाने की योजनाएं चल रही है। जैसे की MT-10, MT-03 है। Yamaha के लाइनअप में TRACER 9 GT+ और FJR1300ES जो लंबी दूरी की सफर के लिए काफी उपयोगी है जो लोग लंबी राइडिंग करना चाहते हैं उनके लिए यह बेस्ट हो सकता है । उनके लिए अद्भुत डिजाइन और बेस्ट तकनीक और पूरे दिन आराम प्रदान करने वाली मोटरसाइकिल को यामाहा 2024 में वापस ला रही है। यामाहा के स्कूटर लाइनअप की ZUMA और XMAX जो आपका सफर के लिए बिल्कुल तैयार है। अगर आप शहर के भीड़ भार वाले गलियों से गुजारना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकता है  साथ ही किफायती भी होगी। जिसको यामाहा 2024 में वापस लॉन्च कर रही है ,दोस्तों 2024 आ चुका है और हर साल की तरह इस साल भी बाइक लवर्स अपनी पुरानी बाइक को बदलकर नई बाइक लेंगे या फिर जिन्होंने सपने देखे थे बाइक लेने के पर वह किसी वजह से नहीं ले सके थे तो इस साल उनके लिए काफी बेहतर होगा क्योंकि 2024 में यामाहा का शानदार बाइक कलेक्शन हो चुका है जहां आपको एक से बढ़कर एक बाइक मिलेगा जहां सिंपल सड़कों पर चलने वाले जो मिडिल क्लास के बुजुर्ग लोगों के लिए हो सकता है साथ ही आज की युवाओं को आकर्षित करने के लिए रीडिंग बाईक्स अवेलेबल है यामाहा ने अपने कलेक्शन में एक से बढ़कर एक बाइक रखा है ऊपर बताए गए सारे कलेक्शंस में से बेस्ट कलेक्शन के बारे में आपको हमने बताया है जिसके मदद से आप एक बेहतर बाइक खरीद सकते हैं तो दोस्तों आप 2024 में बाइक खरीद रहे हैं या फिर नहीं हमें कमेंट में बताया

ALSO READ : Yamaha MT 15 offer in 2024 यामाहा ने मार्केट में लायक खतरनाक बाइक सिर्फ 40000 में घर ले जाए

बाइक खरीदते समय किस बात की ध्यान रखें

Yamaha Bikes : दोस्तों लोग अक्सर जब बाइक खरीदने हैं चाहे वह उनके लाइफ की पहली बाइक हो या फिर दूसरे कोई फर्क नहीं पड़ता पर अक्सर ऐसा देखा गया है जब कोई अपना पहला बाइक खरीदना है तब वह काफी सोच विचार करता है कि आखिर कौन सी बाइक खरीदनी चाहिए तो लिए आज आपकी चिंता दूरी कर देते हैं सबसे पहले आपको यह देखना चाहिए कि आखिर आपको बाइक क्यों खरीदना है क्या जरूरत है आपको एक बाइक की या फिर नहीं अगर हां तो आप अपनी जरूर देखें क्या आपको डेली लाइफ उसे के लिए बाइक खरीदना है या फिर किसी रेसिंग यार्ड में रेसिंग करने के लिए या फिर दोस्तों को साफ करने के लिए अगर आप यहां तक क्लियर हो गए हो कि आपको किस लिए बाइक खरीदना है तो अब आप हमारे दिए गए लिस्ट में से किसी भी बाइक को अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं जो आपको आपकी पॉकेट के हिसाब से मिल सकता है या नहीं आपका बजट क्या है भले ही आपने सोचा हो कि आपको एक रेसिंग बाइक खरीदना है और आपकी बजट काफी कम हो तब आप क्या करेंगे क्या आप EMI पर बाइक खरीदेंगे या फिर बाइक नहीं खरीदेंगे दोस्तों यह बजट जो है ना दूसरा सबसे बड़ी वजह है अगर आप बाइक खरीदने जा रहे हैं तो आप अपना बजट जरूर बनाएं ताकि वहां जाकर आप अपनी बजट से बाहर न जाए और आपके खर्च बढ़ ना जाएं इस बात का खास ध्यान रखें क्योंकि आज के महंगी और बढ़ती महंगाईयों को ध्यान में रखते हुए इन सारी चीजों का भी ध्यान रखें और अगर आप अपनी लाइफ की पहली बाइक खरीद रहे हैं तो कोशिश करें आप ऐसी बाइक खरीदें जो काफी पॉकेट फ्रेंडली हो मतलब वह आपकी सेविंग में ही आ जाए क्योंकि आपकी पहली बाइक है और आप हो सकता है इस बाइक को ज्यादा दिनों तक ना चलाएं क्योंकि अक्सर देखा गया है ज्यादातर लोग अपने पहले बाइक को साल 2 साल में ही छोड़ देते हैं और दूसरी बाइक खरीद लेते हैं पर हां वह अपनी पहली बाइक को रखते जरूर है तो अगर आप पहले बाइक खरीद रहे हो तो सस्ता और टिकाऊ बाइक जरूर खरीदें मेरे ख्याल से अब तक आपको समझ में आ गया होगा कि आपको बाइक खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और भी कई सारी चीज हैं जिनका ध्यान रखें पर यह सारी चीज इंपोर्टेंट थी तो हमने आपको बता दिया तो आपको आपके नई बाइक के लिए बेस्ट ऑफ लक अपने पहले बाय कर दे और हमें कमेंट में आकर जरूर बताइएगा कि आपने किस कंपनी का बाइक खरीद क्या आपने यामाहा कंपनी का बाइक खरीद या फिर नहीं खरीदा और नहीं खरीदा तो क्यों नहीं खरीदा तो दोस्तों आज के आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद 

Gungun Gupta Viral video, Age, Height , Weight, Husband, Boyfriend, Family, Networth, गुनगुन गुप्ता Biography

Gungun Gupta 

दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं वायरल गर्ल गुनगुन गुप्ता की (biography)

Gungun Gupta अपने इंटरव्यू में बताती है कि उनका नाम गुनगुन गुप्ता उन्होंने खुद ही रखा है क्यों कि यह नाम उन्हें और लोगों से अलग बनाता है उस वक्त उन्हें यह नाम बहुत पसंद आया था पर अब उन्हें अफसोस है की कोई अच्छा नाम रख पाती पर अब इस नाम ने उन्हें काफी शोहरत और दौलत दी है तो अब इसे वह हटाना नहीं चाहती है अब इस नाम के साथ पूरी जिंदगी रहना चाहती है

Gungun Gupta Home Town

गुनगुन गुप्ता का जन्म यूपी Uttra Pradesh के एक छोटे से गांव में हुआ था पर पिछले 20 सालों से उनके पूरे परिवार दिल्ली में रह रहा है और वे लोग अब दिल्ली वाले हो गए हैं वैसे वह बताती है कि आज भी मैं यूपी वाले ही हूं तो दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को यूपी से पढ़ रहे हैं तो आप खुश हो जाइए क्योंकि गुनगुन गुप्ता आपके आसपास के शहरों से ही हो सकते हैं

Gungun Gupta Education

आप उनके वायरल वीडियो तो बहुत देखे होंगे तो चलिए आपको हम बताते हैं कि आखिर गुनगुन गुप्ता की एजुकेशन( Education) कितनी हुई है आखिर वह कितनी पढ़ी लिखी है तो आपको बता दे उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अभी 12th बोर्ड की परीक्षा दे रही है यानि इंटरव्यू एक साल पुरानी थी तो अभी वह  BA में होगी और वह अभी भी higher education की तैयारी कर रही होगी

और वह यह भी कहती है कि एजुकेशन के साथ ही उन्होंने अपनी सोशल मीडिया में सफलता भी हासिल की है परिवार से छुपाते हुए उन्होंने अकाउंट बनाया था अपने परिवार को हर जगह से ब्लॉक कर दिया था ताकि उनके परिवार कभी रोक ना सके और उन्होंने इस तरीके से सफलता हासिल हुई काफी मुश्किल हुई पर कोई बात नहीं आज वह एक सफल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन चुकी है और वह कहती है अपनी जैसी लड़कियों के लिए कि वह भी वीडियो डालें और वह भी सफलता हासिल कर सकती है पर चीजों का सही इस्तेमाल करें ताकि आपको बाद में पछतावा ना हो

Gungun Gupta Secret of Success

उन्होंने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उनको सोशल मीडिया पर सफलता मिली है वह भी Tik Tok की वजह से उन्होंने शुरुआत में Tik Tok पर यूं ही काम करना शुरू किया था जैसे आम लोग Tik Tok वीडियो देखा करते थे उसी तरह वह भी देखी थी पर उन्हें पता चला कि इससे पैसे भी कमाए जा सकते हैं तब उन्होंने कंटेंट बनाना शुरू किया और कंटेंट बनाते-बनाते एक दिन वह viral हो गई और फिर क्या था सफर की शुरुआत हो गई

और सफलता की शुरुआत से लेकर आज तक उन्होंने कभी अपने काम को काम नहीं समझा हर दिन वह वीडियो बनाती है और अपने सोशल मीडिया पर डालती है भले ही आज Tik Tok प्रतिबंध हो चुका हो पर Tik Tok आज भी उनके लिए एक वरदान बन चुका है आज इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनके पास लगभग ( 5 million followers) मिलियन फॉलोअर्स है यह सारा कुछ Tik Tok के वजह से ही तो है अगर Tik Tok उनके जिंदगी में ना होता तो शायद वह इंस्टाग्राम पर भी इतनी फेमस नहीं हो पाती
तो दोस्तों अगर आप भी अपनी सफलता के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आज ही एक कदम आगे बढ़े और जो करना चाहते हैं वह जरूर करें

GunGun Gupta viral video instagram https://www.instagram.com/gungungupta137/?igshid=o50e6ppk44su

 PERSONAL LIFE

Real Name        Gungun Gupta
Nick Name   Gunu
Date of Birth   20 June 2004 Up/ Delhi
Age (as in 2023)  19
Birthplace  Up, Delhi
Zodiac sign   No
Nationality  Indian
Religion  Hinduism
Home town  UP
School  DIRD PUBLIC ,DELHI ,12TH PASS,   RUNNING IN BA
Eye Colour  Dark Brown
Hair Colour  Black
Height  5.2 feet
Weight  48 kg
Body Types  Slim
Start Career  2018 as Tiktoker /  Instagram: March 2021 
Hobbies  Dancing
FAVOURITE
Colour  Yellow & Black
Food Pizza
Destination  Darzling
CAR COLLECTION
Mahindra Thar – Rs 11 LAKH 
Honda Activa 6g – Rs 70k
INCOME INCOME 2 TO 4 Lakh ( instagram )
Neth Worth 10 to 25 lakh
 FAMILY INFORMATION NOT AVAILABLE

 

also read : Medha Shankar Income,Boyfriend,Height, Age,Etc 2024 मैं नेशनल क्रश बनी Medha Shankar Best actress of the year

also read : Ashlesha Thakur Income & Biograbhyh,20 साल की उम्र में करोड़ों कमाती है यह अभिनेत्री

कहां है गुनगुन गुप्ता

दोस्तों मैं आप सभी को बता दूं सोशल मीडिया पर जब से गुनगुन गुप्ता का एमएमएस वायरल हुआ है उसके बाद से ही वह सोशल मीडिया से इन एक्टिव हो चुकी है जैसा कि हम सभी को पता ही है गुनगुन गुप्ता एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती है और जब किसी मिडिल क्लास फैमिली के साथ इस तरीके से कांड होता है तो न सिर्फ उसे पर साथ ही उसके पूरे फैमिली पर मुश्किलों का पहाड़ टूटा है सोचिए उसे फैमिली पर क्या बीती है यही कारण रहा होगा जिसकी वजह से गुनगुन गुप्ता सोशल मीडिया से दूर हो चुकी है एक समय था जब गुनगुन गुप्ता के मिलियन में फैन फॉलोअर्स थे और आज के समय में  वह कहां है क्या कर रही है जिंदा है या नहीं है किसी को कुछ भी पता नहीं है ऐसा ही है सोशल मीडिया की यह दुनिया काफी अजीब है ना अगर आप से किसी को फायदा हो रहा है तो आपके बारे में कई सारे अफवाह फैलाई जाएंगे मगर आपसे किसी और को फायदा ना हो तो आपको कोई भी नहीं पूछने वाला तो दोस्तों सोशल मीडिया की इस दुनिया में काफी सतर्क रहने की जरूरत है आपकी एक छोटी सी गलती आपकी जिंदगी की मुश्किलें बढ़ा सकती है जैसा कि हमने देखा गुनगुन गुप्ता के साथ जो हुआ है उसके बाद ना ही गुनगुन गुप्ता पर बल्कि उसके पूरे फैमिली को इसकी सजा मिल रही है उसमें किसकी गलती है क्या गुनगुन गुप्ता की गलती है या फिर किसी और की यह तो मैं नहीं कहूंगा पर अगर सोशल मीडिया ना होता तो शायद गुनगुन गुप्ता के साथ ऐसा नहीं होता पर सोशल मीडिया सिर्फ हमें बुरी यादें नहीं देते और यह भी सच है की सोशल मीडिया के वजह से आज बहुत कुछ अच्छा भी हो रहा है हमें जरूरत है कुछ सीखने की और और गुनगुन गुप्ता की तरह गलतियां आप ना करें दूसरों की गलतियों से सीखे पर अपने जीवन को काफी साफ सुथरा और आसान बनाएं आपकी एक गलती आपके जीवन की मुश्किलें बढ़ा सकती है तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट कर कर जरूर बताइएगा साथ ही आप अपने परिवार के संग स्वस्थ रहिए और मस्त रहिए और इसी तरीके से समाचार टाइम से जुड़े रहिए

Anshul Jubile Biography-अंशुल जुबली बायोग्राफी

Anshul Jubile Biography, की ऊंचाई , वजन, उम्र , गर्लफ्रेंड,फैमिली, बायोग्राफी और बहुत कुछ

Anshul Jubile जीवनी ( Biography )

Anshul Jubli (जन्म 13 जनवरी 1995), एक भारतीय पेशेवर मिश्रित मार्शल कलाकार हैं जो वर्तमान में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के लाइटवेट डिवीजन में प्रतिस्पर्धा करते हैं।


जुबली UFC अनुबंध पाने वाले भारत के दूसरे व्यक्ति बन गए, साथ ही UFC लड़ाई में जीतने वाले भारत के पहले व्यक्ति बन गए, और  Bharat Khandare के बाद UFC में लड़ने वाले भारत के दूसरे व्यक्ति बन गए।

जुबली उत्तर भारतीय राज्य उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी जिले के भटवारी नामक गांव की मूल निवासी हैं।उनके पिता सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत थे अपने पिता के स्थानांतरण के कारण उनका बचपन भारत के विभिन्न राज्यों में बीता। अंततः उनका परिवार देहरादून में बस गया। भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए

Anshul Jubile MMA का सफर कैसे शुरू हुआ

अपने दोस्त की सिफ़ारिश पर अंशुल जुबली ने एमएमए देखना शुरू किया।

उन्होंने Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University से गणित में विज्ञान मैं अच्छी डिग्री प्राप्त की और Mixed Martial Arts में जाने से पहले एक स्कूल शिक्षक के रूप में काम किया।

Lebanese-Canadian MMA teacher Firas Zahabi के साथ-साथ ब्राज़ीलियाई जिउ-जित्सु ( jiu jitsu ) और एमएमए coach जॉन दानहेर ( John Danaher ) के वीडियो देखने पर, अंशुल जुबली और उसके दोस्त ने सीखने की नकल की।

उस समय उनके Hometown में कोई Coach या कोचिंग सुविधाएं नहीं थीं, अंशुल जुबली ने दिल्ली में क्रॉसट्रेन फाइट क्लब ( Crosstrain fight club ) में शामिल हो गए, जो सिद्धार्थ सिंह ( Siddharth Singh ) के तहत एक MMA CLUB था।

Anshul Jubile

Anshul Jubile Road to UFC

2022 में, उन्होंने road to UFC लाइटवेट टूर्नामेंट में पहली बार प्रवेश किया और अपने प्रतिद्वंद्वी पैट्रिक शॉ उसामी ( Patrick Shaw Usami ) के वजन कम होने और टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सेमीफाइनल में पहुंच गए। इसे आप भगवान का इशारा समझिए या फिर उनके इरादे की ताकत समझिए

सेमीफाइनल में, अंशुल जुबली ने एक महत्वपूर्ण निर्णय के माध्यम से दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी क्यूंग प्यो किम ( Kyung Pyo Kim ) को हरा दिया। इसके बाद, UFC फाइट नाइट: लुईस बनाम स्पिवक ( lewis vs spivak ) के फाइनल में उनका मुकाबला इंडोनेशिया के जेका सारागिह से हुआ। जुबली ने दूसरे दौर में टीकेओ के माध्यम से लड़ाई जीत ली।

इस मैच ने उनकी बेहतरीन प्रदर्शन को प्रमोट किया और उन्हें UFC संगठन द्वारा हस्ताक्षरित होने वाले भारत के दूसरे फाइटर बनाया।

Anshul Jubile Ultimate fighting championship

21 अक्टूबर, 2023 को UFC 294 में जुबली मुकाबला माइक ब्रीडेन ( mike breeden ) के साथ हुआ। वेट-इन के समय, ब्रीडेन का वजन 159.5 पाउंड था, जो हलकी गैर-शीर्षक लड़ाई की सीमा से साढ़े तीन पाउंड अधिक था। मुकाबला कैचवेट पर आगे बढ़ा और ब्रीडेन को उसके पर्स का 30% जुर्माना लगाया गया, जो जुबली को मिला।

वह तीसरे राउंड में नॉकआउट के माध्यम से मैच हार गए।

यह निराशाजनक था पर इस मैच में कहीं ना कहीं अंशुल जुबली साथ नाइंसाफी हुई पर मैच तो मैच है

जिंदगी में हार और जीत की सिला चलते रहता है पर वह हम पर है कि हम वापस उठकर कितना कड़ी मुकाबला देते हैं तो अब देखना यह है कि आगे अंशुल जुबली का क्या रुख होगा आगे का सफर कैसा होगा

Anshul Jubile Biography
    Short info
Hometown   Uttarkashi ,Uttarakhand

Age

   28 Years
Education

   BSc

 

Bio /Wiki

Names earned

King of Lions
Nick Name AJ
Profession Mixed Martial Artist
Known For Being the first indian to the Road to UFC Championship
Being the first indian to win a professional MMA fight outside of Asia
Personal Life
Date of Birth

13 January 1995 (Friday)

Age (as of 2023) 28 Years
Birthplace  New Delhi, India
Zodiac sign Capricorn
Nationality Indian , HINDU
Hometown

Bhatwari Village, Uttarkashi, Uttarakhand, India

Educational Qualification BSc
Ethnicity

Garhwali

Food Habit

Non-vegetarian

 

Physical State & More

Hight 

in centimeters- 183 cm 

 in meters-1.83 m

 in feet & inches- 6′

Weight 

in kilograms-70.5 kg

in pounds-155.5 lbs

Body -Chest 46 Inches

Measurements -Waist

32 Inches Biceps: 15 Inches (approx.)

Eye Colour

Dark Brown

Hair Colour

Black
Relationships & More
Marital Status Unmarried

Parents : Father

                 Mother

Ravindra Singh Jubli (retired BSF officer)

Jagdamba Jubli

Siblings Sister(s)-4  

 

• Aastha Jubli 

• Ayushi Jubli 

• Shalini Jubli (works in the corporate sector)

• Manisha Jubli Rana

 

 

Favourites

Sport

Cricket

Sportspersons

Virat Kohli, M. S. Dhoni

 

Style Quotient

Bike Collection 

Royal Enfield Thunderbird

Money Factor

Career Disclosed

$50,000 (as of February 2023)

Quotes

  • हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग हैं. हम ‘उम्मीद’ पर नहीं अपनी ‘ज़िद’ पर जीते हैं
  • I am ME and I am trying to be the best version of ME. D
  • I don’t stop when I am tired, I stop when I am done.
MMA
MMA Debut
  • Amateur Debut: Bodypower 2016: India Open MMA Championships on 10 January 2016
  • Professional Debut: Matrix Fight Night (MFN) 2 on 29 June 2019
Fighting Style  Switch

Club Affiliation 

 Soma Fight Club, Indonesia

Coach

 Siddharth Singh
Career Record
  • Professional MMA: 7-0
  • Amateur MMA: 13-0 (as of February 2023)
World Ranking

        123 (as of February 2023)


Awards

  • Indian Fighter of the Year by MMA India Show (2021))
  • Best Fighter Award at MFN 2 (2019)
  • Gold medal at the National Brazilian
  • Jiu-Jitsu Open Championship (2018)
  • An award and a certificate at the BodyPower India Open MMA Championship (2017)

Anshul Jubli  का जन्म 13 जनवरी 1995 को भारतीय परिवार में हुआ उनका जन्म भूमि New Delhi, India  उनका होमटाउन उत्तरकाशी उत्तराखंड में है अभी 28 वर्ष के Anshul Jubli अभी के समय में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में लाइटवेट डिवीजन साथी ufc  और mma जैसे बड़े इवेंट में फाइट कर चुके हैं Anshul Jubli  की एजुकेशन के बारे में हम बात करें तो वह BSC  तक पढ़ाई कर चुके हैं उनका एक निकनेम भी है वह है किंग ऑफ लायन जो कि उनकी फाइटिंग की दुनिया में जाना जाता है और उन्हें उनके दोस्तों द्वारा AJ कहकर पुकारा जाता है  उन्होंने काफी कम उम्र में MMA जैसी बड़ी प्रोफेशनल फाइटिंग रिंग की दुनिया में अपना नाम कमाया है  उनका फेवरेट स्पोर्ट्स क्रिकेट है उन्हें बाइक कलेक्शन का भी काफी शौक है पर उनके पास मात्र रॉयल एनफील्ड थंडर बाइक है वह सालाना $50000 कमाते हैं  उन्होंने प्रोफेशनली MMA  जैसी  प्रोफेशनल फाइटिंग  में डेब्यू

Amateur Debut: Bodypower 2016: India Open MMA Championships on 10 January 2016

Professional Debut: Matrix Fight Night (MFN) 2 on 29 June 2019 साथ ही उन्होंने कई सारे अवार्ड भी जीते हैं जैसे की

Indian Fighter of the Year by MMA India Show (2021)

Best Fighter Award at MFN 2 (2019)

Gold medal at the National Brazilian

Jiu-Jitsu Open Championship (2018)

An award and a certificate at the BodyPower India Open MMA Championship (2017)  उन्होंने यह सारे अवार्ड अपने सफलता का लोहा मानवता हुई हासिल किया है आपको उनकी जीवनी पढ़कर क्या सीखने को मिला यह हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद

also read : Beauty Khan Net Worth in 2024 सोशल मीडिया से करोड़ों कमाने वाली ब्यूटी खान की बायोग्राफी और कैसे करोड़ों रुपए कमाती है जानिए

 

अंशुल जुबिले, एक व्यक्ति जिसने अपने सपनों की पुर्ति के लिए मेहनत और संघर्ष से भरा हुआ सफर तय किया। उनका मुकाबला जीवन के सभी मुश्किलाएं मिलाकर उन्होंने एक नए मोड़ पर ले जाने का एक अनूठा रास्ता चुना।

आदिवासी परिवार से संबंधित अंशुल ने बचपन से ही अपने जीवन को एक नए दृष्टिकोण से देखा था। उन्होंने कभी हालातों को अपने हौंसले को कमजोर नहीं होने दिया।

म्मा फाइटिंग का जुनून अंशुल के दिल में बसा हुआ था। उन्होंने अपने शौक को पेशेवर स्तर पर ले जाने के लिए कोई कड़ी मेहनत और समर्पण की थी।

उनका सफर शुरू हुआ जब उन्होंने अपनी पहली म्मा मैच खेली, और वह जीत का आनंद महसूस करने लगे। उनकी मेहनत और उत्साह ने उन्हें मुकाबले में और बढ़ने का हौंसला दिया।

जिन्होंने अपने दृढ़ संकल्प के साथ अपना सफर जारी रखा, उन्होंने कभी हार नहीं मानी। जीवन की हर चुनौती को उन्होंने एक मौके की तरह ग्रहण किया, और उसे अपने लाभ में बदला।

अंशुल जुबिले का सफर एक प्रेरणा स्रोत है, जो हमें यह सिखाता है कि मेहनत, संघर्ष, और अपने सपनों के पीछे दृढ़ संकल्प से हम किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं। उनकी कहानी हमें यह सिखाती है कि जब आपके सपने सच होते हैं, तो उनमें बहुत खासी मिठास होती है।

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
Exit mobile version